Korba: 3 दशक से जीतते आ रहे 6 बार के धनरास सरपंच छत्रपाल ने की तानाखार से टिकट की दावेदारी

0
506

कोरबा। जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला सिंह कंवर के पति छत्रपाल सिंह कंवर ने पाली तानाखार विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। वे कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पार्टी की मजबूती में अहम भूमिका निभा चुके हैं। पंचायत चुनाव में पिछले तीन दशक से जीत दर्ज करतें हुए धनरास में लगातार छह बार के सरपंच पद पर काबिज होते आ रहे हैं। समर्थकों के मुताबिक पार्टी अगर उन्हें मौका देती है तो पाली तानाखार विधानसभा की सीट पर एक बार फिर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगी।

कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पाली तानाखार विधानसभा सीट से कंवर समाज ने भी दावेदारी ठोकी है। इस क्षेत्र में लगभग 45000 मतदाता कंवर समाज से आते हैं। जिन्हें देखते हुए विगत दिनों हुई एक बैठक समाज के प्रमुख लोगों ने चुनाव के लिए छत्रपाल सिंह कंवर का नाम आगे किया है। छत्रपाल कंवर 1992 से ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच पद पर निर्वाचित हो रहे है और क्षेत्र में लगातार सक्रियता से काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठनों पर मिलने वाले पदों के दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़न की कांग्रेस सरकार के जन हितैषी कार्यों को लोगों तक सफलतापूर्वक पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिव कला कंवर 2020 से जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन होकर कांग्रेस पार्टी के कल्याणकारी योजनाओं एवं रीति नीति को आगे बढ़ा रही है। करीब 55 वर्षीय छत्रपाल सिंह कंवर आर्ट्स जेजुएट हैं और मूलतः ग्राम धनरास निवासी हैं। उनके अब तक के सामाजिक व राजनीतिक सफरनामे पर गौर करें तो वर्ष 1992 से लगातार वे ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच पद पर निर्वाचित हो रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2013 से लगातार केन्द्रीय अध्यक्ष, सातगढ़ कंवर समाज के रूप में निर्वाचित होकर बिलासपुर संभाग के आदिवासी समाज का नेतृत्व किया। वर्ष 2017 से कोरबा जिले में अध्यक्ष, पाँचवी अनुसूची अनुपालन समिति (पेसा एक्ट) के दायित्व का निर्वहन किया। वर्ष 2015 में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण में जिला महामंत्री पद का निर्वहन किया। वर्ष 2021 से जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस जिला कोरबा के पद पर नियुक्त हुए। वर्ष 2010-11 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा में उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन किया। वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिवकला कंवर, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत कोरबा के अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में संरक्षक के रूप में सहभागिता निभाई ओर साथ ही उन्होंने समय समय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल होकर पार्टी के निर्देशानुसार कार्य किया।