कोरबा । कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में जंगल गई दो महिलाओं को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि आज सुबह कोरबी निवासी श्रीमती पुन्नी बाई उम्र 58 वर्ष और राजकुमारी उम्र 39 वर्ष मातीन दाई मंदिर के पास जंगल में करील तोड़ने गए थे। इस दौरान हाथी से उनका सामना हो गया और कुछ समझ पाते कि हाथी ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से पुन्नी बाई की मौके पर मौत हो गई जबकि राजकुमारी ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद कोरबी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामें की कार्रवाई की है।

  • RO12618-2