KORBA BREAKING : नए साल का जश्न मना रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार, एक युवक की दर्दनाक मौत

0
34

The Duniyadari:कोरबा- 31 दिसंबर की देर रात तेज़ रफ्तार और नशे की लापरवाही ने एक और जान ले ली। नए साल का जश्न मना रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

घटना मुड़ापार-सुभाष ब्लॉक कॉलोनी मार्ग पर हुई। जानकारी के अनुसार, युवक मारुति बलेनो कार (क्रमांक CG 12 AT 0375) में सवार होकर तेज़ रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पास एक मोड़ पर उनका वाहन सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे ने इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।