- कोरोना अभी अभी रविवार को मिले छः संक्रमित
0बारह साल के बच्चे सहित 65 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पाजीटिव
कोरबा। रविवार को कोरोना मरीजों की संख्या कम रही । ज़िला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बालको से एक, सरगबुंदिया से एक, संडैल से दो, दीपका से एक और आदर्श नगर कुसमुंडा से एक कोविड संक्रमित की पहचान हुई है।
रविवार के संक्रमितो में चार पुरुष और दो महिलाएँ शामिल है। सभी की कंटेक्ट हिस्ट्री निकला जा है। सभी मरीजों को उनकी संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेसन या कोविड अस्पताल में इलाज के लिए रखा जाएगा।