KTM BIKE : फाइनेंस कराने की बात कहकर गाड़ी लेकर फरार ….. आरोपी गिरफ्तार

0
276

कोरबा। कोतवाली थाना के सीएसएबी चौकी के अंतर्गत केटीएम शो रूम से तिस हजार देकर बांकी की रकम फाइनेंस कराने की बात कहते हुए फरार आरोपी को पुलिस जांजगीर के बरेकेल से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसारKTM बाइक शो रूम के मैनेजर जय नायर द्वारा पुलिस चौकी CSEB में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी दीपक भारद्वाज निवासी बेरेकेल खुर्द थाना हसौद जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2020 को KTM शो रूम में आकर एक बाइक खरीदने का सौदा किया,30 हजार रुपए जमा किया,शेष रकम फाइनान्स के माध्यम से देने का वायदा कर बाइक लेकर चला गया,फिर न तो फाइनान्स कराया न ही बाइक का पैसा दे रहा है न ही बाइक वापस कर रहा है।प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी दीपक भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके पास से KTM बाइक जप्त किया गया है।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।