Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सीईसी की बैठक के बीच आई बड़ी खबर, राहुल और प्रियंका यूपी से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

0
112

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी खबर आई है। सूत्रों के अनुसार, राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने लोकसभा चुनाव में यूपी से दूरी बना ली है। यानी आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

 

 

Lok Sabha Election 2024: पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी यूपी की अमेठी सीट (Amethi Lok Sabha Seat) से चुनावी मैदान में उतरेंगे और प्रियंका गांधी रायबरेली की कमान संभालेंगी। लेकिन, अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब दोनों नेता यूपी से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

 

 

Lok Sabha Election 2024: बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की मंगलवार को जारी दो दिनों की बैठक में 2024 चुनाव के लिए पार्टी के घोषणा पत्र पर चर्चा की होनी है। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन के लिए आज और कल केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी।