RO - 12460/ 2

कोरबा। खनिज विभाग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।विभाग के अधिकांश कर्मी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है वही एक व्यक्ति का कोरोना से मौत हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग पूरी तरह कोरोना संक्रमण की जद में है। यही नही खनिज विभाग सटे कार्यालय खनिज न्यास शाखा में भी कोरोना की एन्ट्री हो चुकी है। इसे देखते हुए कोरोना का हॉट स्पॉट बने खनिज विभाग को सील किया गया है।खनिज विभाग कोरोना मामले में हाट स्पॉट बना हुआ है। पहले विभाग के मुखिया पॉजिटिव हिये उसके बाद एक बाबु फिर जिला खनिज अधिकारी और फिर एक बाद एक 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। कोरोना हॉट स्पॉट बनाने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही कम नही और कर्मियों की नाराजगी के बाद टेण्डर खोला गया ।अब इसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है। टेंडर खोलने में जिस बाबु का अहम योगदान रहा वो आज कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुका है। इसके बाद भी हॉट स्पॉट बने खनिज विभाग को सील किया गया है ।