अंबिकापुर। Mission 2023: मिशन 2023 की तैयारी के लिए सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए बड़ा बयान दिया है। अंबिकापुर में मीडिया से चर्चा के दौरान माथुर ने कहा कि भाजपा के 5 चुनावों का इतिहास रहा है कि 30 से 40 फीसदी चेहरे बदले जाते हैं और जब चेहरे बदले नहीं जाएंगे तो नए चेहरे कहा से आएंगे।
Mission 2023: ओम माथुर ने अंबिकापुर में सरगुज़ा संभाग स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में संभाग के 6 जिले सरगुज़ा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, एमसीबी, सूरजपुर जिले के मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्षों से पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की। बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे।
Mission 2023: उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत करने संगठन के दिए लक्ष्य की जानकारी ली साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को लोगों पहुंचाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि 2023 में सरगुज़ा संभाग में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही प्रदेश में सरकार बनाएंगे।