Mission Road Safety :स्कूल बस चालकों ने करवाई सेहत की जांच.. आपात काल मे आग बुझाने दी गई प्रशिक्षण…

131

कोरबा।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बस चालक का स्वास्थ्य चेकअप करवाया गया। जिनमें स्कूल बस चालकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान स्कूल बस चालको को आपातकालीन स्थित में आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गईं।


बता दे कि आज पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने स्कूल बस चालको का स्वास्थ्य जांच कर यातायात नियमो के पालन करने की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 145 वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण कराया गया। जिसमें 10 चालको को चश्मा पहनने की सलाह दी गई। चालको को आपातकालीन स्थिति में आग बुझाने की ट्रेंनिग देते हुए सेफ ड्राइविंग के लिए शपथ दिलाया गया। स्कूल बस चालको का नेत्र परीक्षण चश्मा घर के सहयोग से कराया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में यातायात के सुबेदार भुनेश्वर कश्यप ने बताया कि 11 जनवरी से 19 जनवरी तक बड़े व छोटे चालकों व स्कूल बस चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्यवाई भी की गई है।उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी वाहन चालक अपनी, अपने परिवार व अन्य लोगों की जान बचाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

 

उन्होंने कहा कि लापरवाह वाहन चलाने के कारण हर दिन कीमती जिदगियां चली जाती हैं, इसलिए हमें निर्धारित गति नियमों का पालन करने सहित सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, इसे गंवाना नही चाहिए, इसलिए हमें सचेत रहने की जरूरत है।