MLA का काफिला हाथियों ने रोका, घंटों फंसे रहे मोहित केरकेट्टा,सूचना पर वनविभाग के साथ पहुंची डायल-112 की टीम

0
211

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में कल देर रात पाली तानखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा हाथियों के बीच फंस गए। विधायक के रास्ते में हाथियों का झुंड आ गया। इसके चलते वह घंटों वहीं अटके रहे। हाथियों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर डायल-112 और वन विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद हाथियों को वहां से जंगल की ओर भगाया गया।

जानकारी के अनुसार, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा मंगलवार को दौरे पर निकले थे। रात को लौटने के दौरान वे चोटिया-चिरमिरी मार्ग पर पहुंचे थे कि सामने सड़क पर हाथियों का झुंड दिखने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। हाथी घंटों सड़क पर ही मौजूद रहे।

जिसकी बाद कांग्रेस विधायक की सिक्योरिटी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-112 और वन विभाग की टीम पहुंची। उन्होंने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर भगाया।

इसके बाद रास्ता खुला तो लोग निकल सके। हालांकि हाथियों के झुंड को देखकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसके चलते ग्रामीण रात को भी जागने पर मजबूर हो रहे हैं। दूसरी ओर वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

कटघोरा क्षेत्र 34 हाथी मौजूद

DFO प्रेमलता यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हाथियों का विचरण जारी है। मंगलवार को 9 हाथियों का एक झुंड रतनपुर से यहां पहुंचा है। वो बिंझरा सर्किल में विचरण कर रहा है। जबकि 34 हाथियों का झुंड कटघोरा क्षेत्र में मौजूद है।

वन विभाग की ओर से हर दिन प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। विधायक के दौरे की जानकारी मिली थी, इसके बाद तत्काल हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया था।