MLA ननकी राम का भरोसा से उठ गया भरोसा… DMF प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को हटाने की मांग…

0
442

कोरबा। पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का डिप्टी कलेक्टर और डीएमएफ प्रभारी भरोसा से भरोसा उठ गया हैं । उन्होंने डीएमएफ प्रभारी को हटाकर निलंबित करने की मांग की हैं।


बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने परियोजना अधिकारी भरोसा राम ठाकुर पर जिला खनिज न्यास में भारी-भरकम भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा है कि शासी परिषद की बैठक में जो कार्य अनुमोदित होते हैं उसको इनके द्वारा स्वीकृति नहीं दी रही। प्राक्कलन आने के बाद भी निजी स्वार्थ के कारण फाइल को उलझकर रख दिया जाता है। कार्य स्वीकृति के लिए अभाव जमा कराने दबाव बनाया जा रहा हैं। उनके पदस्थाना के दौरान पुराने के कामो के राशि जारी करने के अतिरिक्त उपहार मांगा जा रहा हैं

व्हाट्सअप के माध्यम से मंगा रहे प्राकलन

ननकी राम कंवर ने कहा है कि डीएमएफ प्रभारी व्हाट्सएप के माध्यम से चुनिंदा कार्यों का नाम भेज कर प्राक्कलन मंगा रहे है।जबकि विभागीय पत्र भेज कर प्राकलन मंगाना चाहिए। जो कार्य शासी परिषद में अनुमोदित नही हुआ है उन कार्यों का भी व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण इनके द्वारा स्वीकृति दी जा रही है।