सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में किसान की आत्महत्या मामले को प्रशासन की ओर से नया मोड़ दिया गया है। प्रशासन ने पहले तो बताया कि किसान का खुदकुशी से एक दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था। लेकिन मृत किसान के परिजन द्वारा मीडिया में बताया गया कि किसान की पत्नी का पहले ही शांत हो चुकी है।
सीहोर के खुदकुशी करने वाले किसान के परिजन के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावार हो गई। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर किसानों के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया। मामले गंभीरता को देखते हुए इस किसान खुदकुशी मामले में प्रशासन की ओर से नई दलील दी गई। सीहोर कलेक्टोरेट के फेसबुक पेज पर पर बताया गया कि टंकन त्रुटि की वजह से पुत्र की जगह पत्नी लिखा गया।
ये कहा नई दलील में
इस नई दलील में बताया गया कि अनुविभागीय अधिकारी सीहोर आदित्य जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर अनुविभाग क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नापलाखेड़ी में ग्रामीण नन्नूलाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। कृषक नानूलाल का घटना के 1 दिन पूर्व शाम को अपने पुत्र से झगड़ा हो गया था जिसकी सूचना नानूलाल ने डायल 100 पर भी दी थी। इससे पहले भी मृतक नन्नूलाल द्वारा कलेक्ट्रेट में इसी मामले को लेकर आवेदन भी दिया गया था।