Murder of Trainee Nurse: ट्रेनी नर्स की बेरहमी से हत्या, पेंचकस से आंखें फोड़ी, ब्लेड से गला काटा, लाश देखकर निकल जाएंगी चीखें

0
315

 

विकाराबाद। Murder of Trainee Nurse: तेलंगाना के विकाराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 19 साल की ट्रेनी नर्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी आंखें पेचकस से फोड़ दी। फिर ब्लेड से गला काट दिया। नर्स का शव तालाब में तैरता मिला।

घटना विकाराबाद जिले के कालापुर गांव में हुई। मृतक नर्स की पहचान जट्टू शिरिषा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नर्स 10 जून की रात 11 बजे घर से निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। इंटर की पढ़ाई करने वाली शिरीषा ने हाल ही में एक पैरामेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था।

इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच करते हुए परिगी के DSP करुणासागर ने बताया कि शिरिषा का बीती रात उसकी बड़ी बहन के पति अनिल से झगड़ा हुआ था।

अनिल ने शिरिषा को थप्पड़ मारा। जिसके बाद शिरिषा आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकल गई। पुलिस को शक है कि जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा, इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।