Naxalites Encounter: कांकेर के हिदुर जंगल में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी

0
134

कांकेर। Naxalites Encounter: छत्‍तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के हिदुर जंगल में रविवार सुबह पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ पिछले एक घंटे से जारी है। एसपी आइके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मामला छोटेबेठियां थाना क्षेत्र का है।

List of BJP candidates: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 3 पर महिला उम्मीदवार, रायपुर से मंत्री बृृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को टिकट, 9 नए चेहरों को मौका

जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस की टीम सर्चिंग आपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्‍सलियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला बोल दिया है। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा है कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ अभी मुठभेड़ जारी है।

Korba : डिप्टी सीएम साव से कॉन्ट्रैक्टर्स की गुहार, नगर निगम में समस्याओं का अंबार.. अब आप ही बेड़ा पार लगाएं सरकार….