The duniyadari news।मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. हम उनके साथ थे और जब तक प्राण है तब तक उनके साथ रहेंगे।

एनडीए छोड़ने की खबर को मांझी ने बताया अफवाह
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने समर्थकों से अनूठी अपील की. उन्होंने भेंट में किताब देने का सुझाव दिया है.उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है़ वहीं, उनकी पार्टी की ओर से उन बातों को कोरी अफवाह बताया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि अच्छा ऑफर मिलने पर हम एनडीए से बाहर जा सकता है़.
रविवार को होने वाली एनडीए की बैठक पर सभी की नजरें हैं. माना जा रहा है कि बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल के गठन और किसे किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर विचार किया जाएगा.