New Bride gave birth to a child: शादी के 10 दिन बाद ही दुल्‍हन ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, ससुराल वाले हैरान, पढ़ें पूरी खबर

0
346

कानपुर। New Bride gave birth to a child: यूपी के कानपुर देहात में एक नई नवेली दुल्‍हन ने शादी के 10 दिन बाद ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया। इसके बाद ससुराल में कोहराम मच गया। पति ने बच्‍चे को अपनाने से इनकार कर दिया है।

New Bride gave birth to a child: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई 2023 को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। चौथी की विदा के बाद मायके आई युवती को 25 मई को पेट दर्द होने पर उसको परिजन अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां 26 मई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था,लेकिन कुछ ही देर में मासूम बच्ची की मौत हो गई थी।

New Bride gave birth to a child: घटना की चर्चा होने के बाद युवती ने तहरीर देकर गांव के ही अरुण पाल व उसके साथी विनय पाल उर्फ रिंकू पर कई बार दुष्कर्म करने तथा जुबान खोलने पर धमकियां देने का आरोप लगाया। बताया कि परिजनों ने बदनामी के भय से कार्रवाई नहीं करने दी और शादी करा दी। इंस्पेक्टर रूरा समर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव के दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।