कोरबा। युवा तुर्क दीपक वर्मा को एनएसयूआई का कोरबा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। दीपक पूर्व से छात्र राजनीती में दखल रखते रहे है। यही वजह है उनका युवा तुर्क में खासा क्रेज है। दीपक के जिला अध्यक्ष बनने पर युवाओं में भारी उत्साह है।

बता दें कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई की कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें 16 जिला के जिला अध्यक्ष की ताजपोशी की गई है। जारी नियुक्ति पत्र के मुताबिक कोरबा जिला के युवा तुर्क और मिलनसार दीपक वर्मा को एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। दीपक के जिला अध्यक्ष बनने पर युवाओं में भारी उत्साह है।













