NTPC बिजली उत्पादन में फिर देश भर में बना नंबर वन.. CSR के कार्यो में भी है अव्वल…

127

कोरबा। कोयला संकट के बावजूद नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) कोरबा संयंत्र ने 94.07 फीसद प्लांट फैक्टर (पीएलएफ) के साथ एक बार फिर देश भर में बिजली उत्पादन में नंबर वन रहा है। बिजली उत्पादन के साथ साथ सामुदायिक विकास के कार्यों में भी कंपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

 

“एनटीपीसी बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश का नाम रौशन कर रहा है। प्रबंधन का कहना है कि हम सिर्फ बिजली उत्पादन में ही नही बल्कि सोशल रिस्पांसब्लिटी में भी अग्रणी है” यह कहना है एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख बी रामचंद्र राव का। उन्होंने प्रेस के साथ एनटीपीसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सबके साथ एनटीपीसी आगे बढ़ रहा है । देश मे बिजली उत्पादन के साथ साथ लोगो के सुख-दुख का साथी बनकर हर क्षेत्र में कंपनी कार्य कर रही है।

श्री राव ने कहा एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रत्येक स्तर के उपाय कए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरबा देश का नम्बर एक संयंत्र बना हुआ है। प्लांट लोड फैक्टर 91.4 प्रतिशत पर है। सीएसआर के क्षेत्र में भी व्यापक कार्य हो रहा है।