Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग पाते हैं बड़ा पद और मान-सम्मान, खूब कमाते हैं पैसा

0
72

Numerology Number 1: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी मूलांक से किसी के भी व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. इन मूलांक को पता करने के लिए जन्म तारीखों को आपस में जोड़ा जाता है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 19 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+9 = 10 =1+0 = 1 होगा. 1,10,19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है.

 

इसी तरह किसी भी अन्य मूलांक का पता लगाया जा सकता है. सभी मूलांक में मूलांक 1 वालों को बहुत खास माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोगों पर सूर्यदेव की कृपा होती है. आइए जानते हैं मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं.

पाते हैं पड़ा पद और मान-सम्मान

 

अंक ज्योतिष के अनुसार, 1 मूलांक वाले लोग बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के होते हैं. इस मूलांक के लोगों का स्वामी ग्रह सूर्य होता है. इसलिए इनका जीवन सूर्य की तरह चमकता है. इन लोगों की कार्यक्षमता कमाल की होती है. यह लोग अपने काम और रिश्ते के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं. यह लोग बहुत निडर, साहसी और स्वाभिमानी होते हैं. जीवन में आने वाली किसी भी मुसीबत से ये लोग घबराते नहीं हैं. कार्यक्षेत्र में यह लोग बड़ा पद और मान-सम्मान पाते हैं.

 

व्यापार में पाते हैं खूब सफलता

मूलांक 1 के लोग बहुत अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं. अपनी कार्यकुशलता और बोलने की कला से ये लोग अपने बिजनेस को बहुत ऊंचाई तक ले जाते हैं. 1 मूलांक वाले लोग अपना हर काम पूरी पूर्णता के साथ करते हैं. इन लोगों को हर काम बहुत व्यवस्थित तरीके से करने की आदत होती है और अपनी इसी खास क्षमता की वजह से ये लोग राजनीति और प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत अहम पद हासिल कर लेते हैं.

इन मूलांक वालों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. स्वभाव से यह लोग बहुत नरम दिल के होते हैं और बहुत जल्दी किसी के भी करीब आ जाते हैं. अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से ये लोग किसी को भी अपना बना लेते हैं.