OMG: मां को मिलती थी पेंशन, फिर बेटी ने …

0
221

न्यू हैम्पशायर। लोग अपना खर्च चलाने के लिए किसी भी तरह के अपराध करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला अमरीका के न्यू हैम्पशायर में सामने आया। जहां एक बेटी ने अपनी मां की मौत की खबर छह महीने तक केवल इस लिए छिपाकर रही कि उसकी मां को मिलने वाली पेंशन बंद ना जाए। बेटी अपनी की मां की लाश के साथ छह महीने तक बंद कमरे में रहती रही।
मां मिलने वाली पेंशन का उपयोग कर रही थी बेटी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेटी ने इस दौरान मां के शव को अपने बेडरूम में छिपाया हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला किम्बर्ले हेलर अपनी मां की मौत के बाद उनके शव को घर के अंदर ही करीब 6 महीने तक छिपाए रखा। हालांकि, यह महिला की कोई मानसिक बीमारी या उसका मां के लिए प्यार नहीं था बल्कि, इसमें उसका पैसों के प्रति लालच था। यही नहीं, उसने अपनी मां के शव को घर में ही छिपाए रखा और किसी को भी इस बीच में अपने घर के अंदर आने नहीं दिया।

पेंशन बंद ना हो जाए इसलिए नहीं किया अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला ने अपनी मां का अंतिम संस्कार भी नहीं किया और घर में ही उनकी सड़ती हुई लाश के साथ रहने लगी। बेडफोर्ड पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हेलर की मां की मौत पिछले साल मई में हो गई थी। हेलर को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उसने खुद बताया कि महिला की मौत तो प्राकृतिक कारणों से ही हुई थी, लेकिन उनसे जुड़े हुए आर्थिक फायदे लेने के लिए बेटी ने उनकी मौत की बात सार्वजनिक नहीं की थी।

महिला ने बताया कि उसकी मां के नाम कुछ पेंशन मिलती थी। साथ ही मां की सोसायटी सिक्योरिटी पेमेंट उनकी मौत के बाद भी लगातार दी जा रही थीं, जिसका इस्तेमाल उनकी बेटी कर रही थी। फिलहाल बेटी पर अब मामला दर्ज किया गया है।