Pathan Controversy: पठान कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान की फिल्म डंकी की शूटिंग रुकवाने को विहिप ने दिया धरना

226

मुंबई। Pathan Controversy: शाहरुख की की फिल्म पठान के साथ अब उनकी दूसरी फिल्म को लेकर भी हंगामा मचा हुआ है। हिंदूवादी संगठनों ने शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी को लेकर भी विवाद खड़ा कर दिया है। फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने विरोध किया।

Pathan Controversy: दरअसल, एक्टर इन दिनों अपनी दूसरी फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में हिंदूवादी संगठनों ने शाहरुख की अपकमिंग फिल्म डंकी पर भी विवाद खड़ा कर दिया है। एक तरफ जहां ‘पठान’ को लेकर करणी सेना ने लखनऊ में विरोध किया तो दूसरी ओर राजकुमार हिरानी के डायरेक्श में बन रही फिल्म ‘डंकी’ को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

Pathan Controversy: बता दें कि शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दीपिका द्वारा पहनी गई बिकनी पर लोग बवाल मचा रहे हैं।

Pathan Controversy: हाल ही में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने गाने में दीपिका की ड्रेस पर विरोध जताया। विवाद में कई दूसरे हिंदू संगठनों की भी एंट्री हुई। इंदौर में शाहरुख खान के पोस्टर जलाए गए। सबकी यहीं मांग है कि गाना ‘बेशर्म रंग’ में एक्ट्रेस की ड्रेस बदली जाए।