रायपुर,। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी समेत चार सीनियर आईएफएस अधिकारियों का आखिरकार प्रमोशन हो गया। जनवरी से इन पांचों अधिकारियों की प्रमोशन फाइल लंबित थी।
राकेश चतुर्वेदी को पिछले साल पीसीसीएफ बनाए गए थे। लेकिन, हेड आफ फारेस्ट नहीं बन पाए थे। दरअसल, छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर आईएफएस अधिकारी होने के नाते मुदित कुमार हेड आफ फारेस्ट थे। मुदित कुमार की साइंस एंड टेक्नालाॅजी कौंसिल में डायरेक्टर जनरल की पोस्टिंग होने के बाद हेड आफ फारेस्ट का पद खाली था। मुदित कुमार की जगह पर राकेश को प्रमोट करने के लिए फाइल चली लेकिन, किन्हीं कारणों से वह अटक गई थी।
हेड आफ फाॅरेस्ट बनने से राकेश चतुर्वेदी का स्केल 80 हजार रुपए हो जाएगा। इस स्केल में राज्य में तीन अफसर होते हैं। चीफ सिकरेट्री, डीजीपी और हेड आफ फाॅरेस्ट।
उधर, सीसीएफ सुनील मिश्रा, प्रेम कुमार, अनूप कुमार विश्वास और ओपी यादव भी प्रमोट होकर अब एडिशनल पीसीसीएफ हो गए हैं। सरकार ने पांचों अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है।