रायपुर। प्रदेश में धान खरीदी का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां कभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, तो कभी जुबानी हमला जारी है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए धान के मुद्दे को लेकर आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर सीएम भूपेश ने भी तत्काल पलटवार करते हुए तल्ख शब्दों में जवाब दिया. रमन सिंह ने राहुल गांधी के वीडियो के साथ सीएम भूपेश को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि अब तो कुछ काम कीजिए. रमन के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह को एक और ट्वीट करना चाहिए कि 60 लाख मीट्रिक टन चावल भारत सरकार क्यों नहीं खरीद रही है. यदि भारत सरकार नहीं खरीद रही है तो उनसे मांग करें. अभी 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति दी गई है, तो 60 लाख मीट्रिक टन अनुमति देने के लिए भारत सरकार को चिठ्ठी लिखने से क्यों रोक रहे हैं.
अब तक नहीं मिली अनुमति
दूसरी बात एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए हमने चिठ्ठी लिखी. डेढ़ से 2 साल होने को है चिठ्ठी लिखते हुए लेकिन अभी तक एथेनॉल प्लांट के लिए अनुमति नहीं मिली है. हम कोई सहायता नहीं मांग रहे, सिर्फ अनुमति मांग रहे हैं. रमन सिंह को चाहिए कि वह अनुमति दिलाए.
रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व सीएम रमन सिंह इन दिनों ट्विटर पर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं. रमन सिंह लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ने शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी जी वादा करके गए थे कि 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य देंगे, 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे, हर जिला हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे. भूपेश बघेल जी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए.
कांग्रेस का पलटवार
पूर्व सीएम के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सब करेंगे डॉक्टर साहब! धैर्य रखिए. दुर्भाग्य से बहुत सी बातें आपकी भाजपा की केंद्र सरकार के हाथों में है. और वो आप लोगों के कहने पर अड़ंगा लगाने में लगी है. हम आपकी तरह किसानों को न ठगेंगे और न उन्हें धोखा देंगे.
कांग्रेस का ट्वीट
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ा घर से निकलिए, घूमिए, टहलिए, किसानों से मिलिए. आपको पता चलेगा कि किसान खुश हैं. समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं. फूड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं. आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ करना है.