रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती शराब की खपत को लेकर किए गए अपने ट्वीट में प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है, कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले सीएम अब शराब को बढ़ावा देने के लिए हर जतन कर रहे हैं।रमन सिंह ने आगे लिखा कि ‘तभी तो प्रदेश शराब की खपत के मामले में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है, उन्होंने कहा कि ’कांग्रेस को शराब बंदी करनी थी और वे अब शराब को बढ़ावा दे रहे हैं। अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट के साथ कुछ खबरों की क्लिपिंग भी शेयर की है।
शराब प्रेमियों की पसंदीदा जगह होता जा रहा है छत्तीसगढ़!
कभी शराबबंदी की बातें और वादे करने वाले @bhupeshbaghel अब शराब को बढ़ावा देने हर जतन कर रहे हैं।
तभी तो प्रदेश शराब खपत में देश के अव्वल राज्यों में आ गया है।
कांग्रेस को करनी थी शराब"बंदी और दे रहे हैं शराब को "बढ़ावा" pic.twitter.com/DKQPNArR1Y
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 18, 2021