SECL के आउटसोर्सिंग कंपनी MPT में नौकरी मांग रहे ग्रामीणों की थाने में पिटाई.. कुसमुण्डा थाना का घेराव.. CSP ने सम्हाली कमान …

0
392

कोरबा। कुसमुण्डा कोल माइंस में आउट सोर्सिंग का काम करने वाले ठेका कंपनी में नौकरी मांग रहे ग्रामीणों को कंपनी के मालिक उमेन्द्र सिंह तोमर ने थाने में मारपीट कर दी। मारपीट से आक्रोशित लोगों ने कुसमुण्डा थाना का घेराव कर दिया है।

 

बता दें कि जिले में एसईसीएल के अधीनस्थ आई कंपनी में प्रभावित लोगों को जमीन के बदले नौकरी देने की जगह मारपीट करने का मामला सामने आया है। थाना कुसमुंडा में मारपीट किये जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के दौरान मारपीट किये जाने को लेकर जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है और थाने में सैकड़ो लोग जमा हो गए हैं।

सूत्रों की माने तो एसईसीएल कुसमुंडा में अधीनस्थ कंपनी माँ पार्वती ट्रांपोर्ट के मैनेजर और प्रबंधन के बीच हुई बातचीत का पालन कंपनी नही कर रही थी, जिसको लेकर आज पुनः बैठक का आयोजन किया गया था । जिसपर फैसला आने से पहले ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । बताया जा रहा है कि कंपनी के मैनेजर सैलु सिंह ने गांव के दो लड़कों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।

इस मामले की शिकायत करने जब गांव के लोग थाने तो कंपनी के मैनेजर और उसके कुछ साथी भी थाने पहुच कर थाने में दोनों लड़को के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे मामला बिगड़ गया । जिसको सम्भालने दर्री सीएसपी को थाने में कमान संभालने सामने आना पड़ा।