26 महीने में 36 हजार करोड़ का कर्ज
बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर साधा निशाना
बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती वारदात को लेकर सदन में बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. जो छत्तीसगढ़ कभी शांति का टापू हुआ करता था, आज मफिया का राज है. पूरे प्रदेश में चाकूबजी, अपहरण, बलात्कार और उठाईगिरी की वारदातें बढ़ गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की दुकानों में ओडिशा और मध्यप्रदेश से शराब लाकर बेचा जा रहा है. विपक्ष के विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि साइबर क्राइम के लिए छत्तीसगढ़ सबसे सुरक्षित राज्य बन गया है. अजय चंद्राकर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण अपराधिक गतिविधियां में हो रही है.
विपक्ष के सवाल पर गृहमंत्री का जवाब
विपक्ष के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधों को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी मामलों में गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. किसी भी तरह के अपराध सामने आते ही पुलिस पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ काम करती है. पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है. गृहमंत्री ने बताया कि कई गंभीर मामलो में अपराधी पकड़े भी गए हैं. बीजेपी विधायकों के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक धर्मजीत सिंह ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सदन में चर्चा को जरूरी बताया.
DMF पर सीएम से सवाल
सदन में प्रश्नकाल के दौरान मस्तूरी विधानसभा से विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खनिज न्यास निधि से आवंटित राशि को लेकर सवाल किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया कि डीएमएफ में प्रभारी मंत्री को सदस्य बनाया गया है. संबधित जिले के विधायक को सदस्य बनाया जाता है, जो बैठक के मुताबिक फैसला लेता है.
सदन में गहमागहमी
दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने कई मुद्दों पर सीएम और मंत्रियों से सवाल पूछे. इसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित कर दी गई. अनुपूरक बजट पेश करने के दौरान कयास लगाये जा रहे हैं कि भाजपा स्थगन प्रस्ताव ला सकती है.
मेकाहारा में डॉक्टरों से मारपीट मामले पर भी चर्चा
डॉक्टरों से मारपीट के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जांच के आदेश दिये हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वारदात की वीडियो को चौंकाने वाला अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य वर्कर के साथ हिंसा असहनीय है.
झीरम कांड का मामला भी गूंजा
सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने झीरम घाटी हत्याकांड का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि इसे लेकर एसआईटी का गठन किया है. हालांकि एनआईए केस डायरी नहीं सौंप रही है. जिसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की है.