नई दिल्ली। कोरोना को लेकर दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल से अधिक की उम्र वाला हर 15वां शख्स कोरोना संक्रमित हो चुका है। आईसीएमआर व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से ये दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है।
इसमें और भी कई खुलासे किए गए हैं। बलराम भार्गव ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि देश के 10 साल से अधिक उम्र का हर 15 वां शख्स कोरोना संक्रमित हो चुका है। रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को लेकर खास बात यह है कि यहां कुछ अन्य राज्यों की तरह कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है।छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट
दरअसल दूसरी सीरो रिपोर्ट के मुताबिक, बुरी तरह प्रभावित 5 राज्यों में सुधार के स्पष्ट संकेत के बाद कुछ अन्य राज्य भी हैं जहां कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इन राज्यों में बिहार, हरियाणा, पंजाब के साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड भी शामिल हैं। भार्गव ने आगे कहा कि सीरो रिपोर्ट में एक बड़ी आबादी के कोरोना की चपेट में आने की आशंका जताई गई है। ऐसे में 5 टी स्ट्रैटिजी (टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नॉलजी) को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि दूसरी सीरो रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त तक 10 साल से ऊपर का हर 15वां शख्स कोरोना की चपेट में आ चुका है।
आईसीएमआर ने अगले कुछ महीनों के लिए किया आगाह
आईसीएमआर के डीजी ने राज्य सरकारों से आगामी त्योहारी सीजन, सर्दी के मौसम को देखते हुए वे खास सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के दौरान कई बड़े त्योहार, सर्दी के मौसम और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकारों को नई कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी को अपनाना होगा।