कोंडागांव । एक दर्दनाक सड़क हादसे तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना तड़के साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है। हादसा उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। मृतक तीनों युवक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाला थाना क्षेत्र के जैतपुरी-लंजोड़ा के बीच आज सुबह करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार तीन युवक फरसगांव की तरफ आ रहे थे। रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी। बाइक चालक ने रोशनी की कमी की वजह से उसी ख़ड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि टकराने के बाद बाइक में आग लग गयी।
जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में दो युवक आ गये और बुरी तरह से जल गये, जबकि एक युवक की मौत टक्कर की वजह से हो गयी। बाइक सवार तीनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी। जानकारी के मुताबिक सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।