RO - 12460/ 2

गुरुग्राम। स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी के बड़े धंधे का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 7 लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला सुशांत लोक पुलिस स्टेशन की है, जहां एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट के संचालित होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस शिकायत के बाद ग्राहक बेचकर जब मामले की तस्दीक करायी तो मामला सही निकला।
अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 और सुशांत लोक पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने फिर सुशांत लोक में सी-ब्लॉक स्थित ए-वन स्पा एंड मसाज सेंटर पर छापा मारा और 8 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के सत्यवीर के रूप में पहचाने गए एक मैनेजर और 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.’ पुलिस ने कहा, ‘छापे के समय, स्पा सेंटर के एक कमरे में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे.’