इंदौर।सोशल मीडिया पर थप्पड़बाज पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी ई-रिक्शा चालक को रोककर चांटा मार रहा है. इस दौरान वहां पर और भी लोग मौजूद हैं.
ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मार रहा था पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी ई-रिक्शा के ड्राइवर को थप्पड़ मार रहा है. थप्पड़ मारने के बाद वह असभ्य तरीके से ई-रिक्शा चालक से बात करता है. बेचारा ई-रिक्शा चालक रोते हुए रिक्शा की ड्राइवर सीट पर बैठकर वहां से चला जाता है. इस घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थप्पड़ मारने के बाद ई-रिक्शा चालक का 500 रुपये का चालान भी काटा गया.
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है घटना
यह घटना इंदौर में विजयनगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे की है. थप्पड़बाज पुलिसकर्मी का नाम सब इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित बताया जा रहा है.
MP: सब इंस्पेक्टर ने ई-रिक्शा चालक को जड़े चांटे, 'थप्पड़बाज' पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
#MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/mdjuhz6A2q— Zee News (@ZeeNews) March 25, 2022
वर्दी का रौब झाड़ते हुए सब इंस्पेक्टर ने जड़े थप्पड़
पीड़ित ई-रिक्शा चालक परदेशीपुरा क्षेत्र का रहने वाला है. उसका नाम बालकृष्ण है. पुलिस वाले ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए बालकृष्ण के गालों पर थप्पड़ जड़े थे.