कोरबा। कोरबा की सड़को को लेकर इन दिनों सोशल मिडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जिसमे लिखा गया है कोरबा की सड़के को तो बना नहीं पा रहे और चले है मरवाही की सड़के बनवाने …..
आज कल सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक घटना क्रम हो रही है अब देखो न ” बाबा का ढाबा ” का फोटो वीडियो किसी ने सोशल मिडिया पर वायरल किया और देखते ही देखते बाबा का सहयोग करने लोगो का हाथ बढ़ गया। सोशल मिडिया में नेताओ का वादे और इरादे भी जमकर ट्रोल किये जा रहे है जिसमे छत्तीसगढ़ के विज्ञापन पर ट्रोल कसा जा रहा है और लिखा गया है….. कोरबा की सड़के जी का जंजाल ! मरवाही में बिछेगा सड़को का जाल … इस विज्ञापन को सोशल मिडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है।