कोरबा। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला का देर निरीक्षण काम कर गया है। उनके एक्टिव होते ही अवैध कारोबारी के साथ थानेदारो में खलबली मच गई है। कप्तान के एक्टिव होते ही थाना और चौकी क्षेत्रों में अवैध सामान जब्त होना शुरू हो गया है। आज मानिकपुर में गोल्ड ज्वेलरी और बांगो थाना में विस्फोटक समान जब्त किया गया है।
बता दें कि कड़क एसपी प्रभार लेते ही रात्रि में भी थाना चौकियों का दौरा कर रहे हैं। कप्तान साहब की सक्रियता को देखते थानेदार अचानक चौकन्ने हो गए हैं। उनकी सक्रियता के कारण बांगो थाना में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर पकड़ा गया है। इसी तरह शहर के बीच चल रहे मानिकपुर चौकी में बिना बिल के चांदी-सोने की ज्वेलरी जब्त किया है।
बांगो थाना में पकड़ा गया डेटोनेटर
बांगो पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के अवैध परिवहन करते भैयालाल जाट पिता नाथूलाल राजस्थान के भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 4,5 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
मानिकपुर पुलिस ने जब्त किया गोल्ड ज्वेलरी
एसपी के निर्देश पर चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान मानिकपुर पुलिस ने पटेल पारा निवासी मनोज मैटी से गोल्ड ज्वेलरी और चांदी के जेवरात जब्त किए है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 102 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Recent Comments