Saturday, December 2, 2023
HomeदेशSP Hinduja is no more: नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी...

SP Hinduja is no more: नहीं रहे हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा, लंदन में ली आखिरी सांस

लंदन। SP Hinduja is no more: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन और चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का बुधवार (17 मई) को लंदन में निधन हो गया. हिंदुजा 87 साल के थे। बता दें कि भारतीय मूल के हिंदुजा ने बाद में ब्रिटेन की नागरिकता ले ली थी और वह लंदन में ही रहते थे।

SP Hinduja is no more: हिंदुजा फैमिली के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि श्रीचंद परमानंद हिंदुजा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। प्रवक्ता ने कहा, “गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा समेत समस्त हिंदुजा परिवार बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा है कि परिवार के मुखिया एवं हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस पी हिंदुजा का निधन हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments