कोरबा। टीआई मनीष नागर ने आज बालको थाना पहुचंकर निरीक्षक विजय चेलक से प्रभार लिया है। नए थानेदार के स्वागत के लिए थाना के कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि खाकी का खौफ अपराधियों के लिए होगा और पब्लिक के लिए बालको पुलिस दोस्त बनकर काम करेगी।

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए तबादले के बाद रायगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बालको थाना का प्रभार संभाल लिया है। उन्होंने पदभार संभालते हुए कहा हैं कि अपराध पर नियत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वही आम जनता के लिए पुलिस सहयोगी के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत ब्यवहार बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।जिससे पब्लिक अपनी समस्या को बेहिचक बता सके और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेंगा ।

CM कर चुके है मनीष के कार्यो की सराहना

कोतवाली थाने के प्रभारी मनीष नागर के कामकाज की मुख्यमंत्री ने सराहना कर चुके है और उनकी कर्तव्य परायणता को रेखांकित किया है। मनीष नागर एक युवा और ऊर्जावान पुलिस अफसरो की गिनती में शामिल हैं ,जो अपनी कार्यशैली से सबका मन जीतने का हुनर जानते है। आम जनता उनके के कार्यकाल में सुरक्षित और भय मुक्त महसूस करती है क्योंकि मनीष नागर जहां भी रहते है उस क्षेत्र के तमाम असामाजिक तत्वों की नकेल कसकर क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने का काम करते है। मनीष नागर के पब्लिक के हित के लिए सतत और अथक प्रयासरत करते रहे है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2