Tiger और Elephent से सीखें जीवन के सबक, IAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

243

वेब डेस्क। नया साल आने वाला है। इसपर लोगों को तरह-तरह के संदेश मिलने शुरू गए हैं। लेकिन, तमिलनाडु में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने इसके लिए जो वीडियो चुना है और उसके माध्यम से जीवन के सकात्मक पहलू को हमारे सामने रखा है, वह दिल को छू लेना वाला है। उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जवाब में कुछ और प्रेरणादायक संदेश देखने को मिल रहे हैं। आईएएस अधिकारी ने यह बताने की कोशिश की है कि हम यदि हाथियों के जीवन पर गौर करें तो उसी से हम अपने जीवन के लिए अच्छे रास्ते निकाल सकते हैं, जिससे हम सेहतमंद भी रह सकते हैं और जीवन की जटिलताओं में उलझने से भी बच सकते हैं।

IAS अफसर ने 5 प्वाइंट में दिया जीवन का संदेश
आईएएस अधिकारी ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा है, ‘हाथियों से सीखें नए साल की सबक: 1. बहुत वजनदार, लेकिन अपना वजन बाहर नहीं डालते, 2. बुद्धिमान लेकिन, दिखावा नहीं, 3. ताकतवर, लेकिन उकसाया ना जाए तो संयमित, 4. कीचड़ में लोटना, देर तक नहाना, 5. दिल खोलकर खाए, लेकिन लंबी दूरी तक सैर करे।’ उन्होंने इस ट्वीट को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान को टैग किया है…और नए साल में इस तरह के और भी सबक सीखने को कहा है।

परिवार सर्वप्रथम और सबसे महत्वपूर्ण’
भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी आईएएस साहू के ट्वीट का जवाब देते हुए हाथियों के एक झुंड की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘परिवार सर्वप्रथम और सबसे महत्वपूर्ण। #NewYearsLessons.’ आईएएस सुप्रिया साहू तमिलनाडु की पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग में एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी हैं। उन्होंने नए साल में जीवन जीने के सबक वाला ट्वीट निजी हैसियत से ही लिखा है। वह दूरदर्शन की पूर्व डीजी भी रह चुकी हैं।

कई यूजर्स ने भी नए संदेश जोड़ने की कोशिश की है
सुप्रिया साहू के ट्विटर पर 2.26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कई यूजर्स ने उनके नए साल वाले संदेश में हाथियों से सीखकर कुछ और सबक जोड़े हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘डाइट में बहुत ज्यादा हरे को शामिल करना और अपने पिछले रास्तों को कभी नहीं भूलना।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आंखें छोटी, लेकिन दूरदृष्टि।’ इस तरह की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला लगातार चल रहा है।

पहले भी डाल चुकी हैं ऐसे सकारात्मक वीडियो
इस महीने की शुरुआत में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के थेप्पाकडू एलिफैंड कैंप में हाथियों को वहां के पशु चिकित्सक द्वारा तैयार किया गया खास भोजन खिलाया जाता है। वीडियो में हाथियों के लिए रागी, गुड़ और चावल से तैयार व्यंजन के बड़े-बड़े बॉल दिखाए गए हैं। वह 100 साल पुराना कैंप है, जहां 24 हाथियों को प्रशिक्षित महावत ट्रेनिंग देते हैं। उनका इस्तेमाल जंगल में पेट्रोलिंग के लिए किया जाता है। साथ ही साथ शिक्षा और इको-टूरिज्म के काम में भी उन्हें उपयोग में लाया जाता है।