भोपाल/नई दिल्ली। Union Minister Jyotiraditya Scindia Corona positive: केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सिंधिया ने ट्वीट में लिखा है कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

उन्‍होंने कहा-आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अलग-अलग राज्यों से कुल 19 मौतों की जानकारी मिली है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 57,542 हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 660 नये मामले दर्ज के गए है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2