Valentine’s Day: वेेेलेंटाइन डे पर कार साइड लगाकर रहे थे गंदा काम, लोगों ने पुलिस को बुलाया, 2 युवती सहित 5 गिरफ्तार

0
471

हरिद्वार। Valentine’s Day: वेेेलेंटाइन डे पर सड़क पर अश्लीलता करते पुलिस ने 2 युवती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी युवक कार साइड लगाकर लड़कियों के साथ अश्लीलता कर रहे थे। कार में इन जोड़ों की गलत हरकत को देखकर वहां से गुजरने वालों ने लोगों ने पुलिस का खबर कर दी।

Valentine’s Day: रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सलेमपुर चौक के पास एक कार में महिला पुरुषों के अश्लील हरकत करने की सूचना मिली थी। आसपास से जो भी गुजर रहा था वह शर्म से पानी-पानी हो रहा था। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम सहित मौके पर पहुंची और दो महिलाओं सहित पांचों आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया।

Valentine’s Day: गिरफ्तार आरोपियों के नाम नाम मुस्तफा, जब्बार, असगर बताया गया है। वहीं युवतियों की पहचान सितारा और वर्षा बताया जा रहा है दोनों ज्वालापुर और कनखल की रहने वाली हैं। पुलिस ने उनकी कार सीज कर दी है।