victory of Karnataka: कर्नाटक की जीत के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी में होगा बड़ा बदलाव जल्द, रायपुर महाअधिवेशन में लिए फैसले पर होगा अमल, सीएम भूपेश बघेल सहित नए चेहरों को मिलेगा मौका,जानें छत्तीसगढ़ से और कौन

0
170

दिल्ली/रायपुर। victory of Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आत्म विश्वास से भरे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए कांग्रेस महा अधिवेशन में लिए गए फैसले पर अब जल्द की मुहर लग सकती है।

बता दें कि इसी साल साल फरवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय पूर्ण सत्र में, संचालन समिति ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया था।

वर्किंग कमेटी में 50 वर्ष से कम आयु के युवा और ​दलित एवं महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर होगा अमल

ये बता दें कि महा अधिवेशन के दौरान पार्टी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और 50 वर्ष से कम आयु के युवाओं को सीडब्ल्यूसी में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का भी निर्णय लिया था और उच्चतम निर्णय लेने वाली संस्था के सदस्यों को भी बढ़ाकर 35 कर दिया था।

अब जब​कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अब समाप्त हो गए हैं, पार्टी के कई नेताओं को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों- राजस्थान के अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीडब्ल्यूसी में जगह मिलना तय माना जा रहा है।

इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा और तारिक अनवर, दिग्विजय सिंह, भक्त चरण दास, पी. चिदंबरम, जेपी अग्रवाल, जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, शक्तिसिंह गोहिल, एचके पाटिल शामिल हैं।

 राहुल और प्रियंका गांधी के ​करीबियों को भी मौका

इस बीच, पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के करीबी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश, के.सी. वेणुगोपाल, चेल्ला कुमार, मणिकम टैगोर और जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अजय कुमार लल्लू , पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और शशि थरूर, पार्टी के दिग्गज नेता आनंद शर्मा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कानूनी विशेषज्ञ अभिषेक मनु सिंघवी,सलमान खुर्शीद, सैयद नसीर हुसैन और गुरदीप सिंह सप्पल को भी सीडब्ल्यूसी की जगह दी जा सकती है।