कोरबा। बारिश के बाद शहर की सड़को के हश्र को लेकर सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे वीडियो और समाचार लगने के बाद निगम अमला नींद से जाग गया है। अधिकारियों की लीपापोती को छुपाने निगम सक्रिय हो गया और रात में सड़कों पर झाड़ू लगवा रहा हैं।
बता दें कि निगम के होनहार इंजीनियर की बदौलत सड़क में लगे भ्रष्टाचार का लेप बारिश में बह गया उसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। दिन भर आज नगरवासियों को सड़कों की धूल से बने बादलों से लगातार परेशान होना पड़ा। बता दें कि शहर का कोई सिरा ऐसा नही बचा था जहां धूल का गुबार न उठ रहा हो। दुकानदारों को सबसे अधिक समस्या हुई।
सड़क में उड़ रहे धूल के गुब्बार को कम करने और अधिकारी अपने कारनामे को छुपाने रात में सड़क पर झाड़ू लगा रहे है। अब अधिकारी करें भी तो क्या करे, जब ऊपर का प्रेशर हो तो सड़क निर्माण को क्लीन चिट तो देनी ही होगी। अब देखना यह है कि इन सारी बातों का ठीकरा अब किसके सर पर फूटेगा..?? जिनकी जिम्मेदारी बनती है वो तो साफ बेदाग निकल जाएंगे??
देखें वीडियो….