Video: तीन बाइक पर सवार हुए 14 लोगों ने किया स्टंट, पुलिस ने उतारा भूत

448

इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट का भूत सवार होते देखा जाना आम बात हो गई है. जहां कुछ लोगों को सड़क किनारे अपनी बाइक पर धमाल मचाते देखा जाता है. वहीं कुछ लोग बाइक को फुल स्पीड में दौड़ाते हुए सभी को हैरत में डालते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वह सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपने फोटो और वीडियो भी पोस्ट करते रहते हैं.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जब कुछ युवक बड़ी संख्या में बाइक पर सवार होकर सड़क पर फर्राटा भरने लगे. इस दौरान वह एक दूसरे का वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन बाइक सवारों पर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं अपील की है कि इस तरह से बाइक पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में नहीं डालें.

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 3 बाइक पर 14 लोगों को बैठकर पूरी स्पीड में स्टंट करते देखा जा रहा है. इस तरह से सभी को हैरान कर रहे इन युवकों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले को संज्ञान में लेकर बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई भी कर दी है.

बताया जा रहा है कि 14 लोगों को 3 बाइकों पर सवार देखा गया. जिसमें एक बाइक पर हैरतअंगेज अंदाज में 6 और दो अन्य बाइक पर 4-4 लोग सवार थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइकें जब्त कर ली हैं. एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया के अनुसार वह इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने शहर के युवाओं को इस तरह से स्टंट करने से मना किया है.