कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना के लिए आईटी कॉलेज झगरहा को निर्धारित किया गया है।
कॉलेज भवन के बी ब्लॉक के प्रथम तल में 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में मशीनों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाक मत और आईटीबीपी की गिनती के लिए दो टेबल लगाए गए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सबसे बाहर जिला बल की तैनाती रहेगी। 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित क्षेत्र भी घोषित किया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल और मतगणना कक्ष के बाहर केंद्रीय बल की सुरक्षा निर्धारित की गई है। मतगणना स्थल पर स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, कैमरा, लेपटॉप, किसी भी प्रकार के ज्वलन शील पदार्थ प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया कर्मियों के लिए बी ब्लॉक के बाहर बैठक व्यवस्था की गई है। टीवी की सुविधा भी रखी गई है और लैंडलाइन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।