तेलंगाना (Telangana) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गैस कटर की मदद से चोर ATM मशीन को काटकर पैसे ले उड़ने में सफल होने ही वाले थे लेकिन तभी पुलिस (Telangana Police) पहुंच गई। पुलिस ने अपनी गाड़ी से ठोकर मारकर चोरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सड़क पर नोट बिखर गए।
ATM में चोरी करते चोरों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाई दे रहा है कि चोर ATM मशीन ने पैसे लाकर एक गाड़ी में रख रहे हैं, गाड़ी सड़क पर खड़ी है लेकिन इसी दौरान तेज रफ़्तार से एक पुलिस जिप्सी पहुंचती है। पुलिस की जिप्सी देखते ही चोर भागने की कोशिश करते हैं, तो पुलिस अपनी गाड़ी से ठोकर मारती है। पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से नकदी से भरे तीन बॉक्स बाहर गिर गए और चौथे बक्से में मौजूद नकदी बाहर गिर गई।
पुलिस की सतर्कता से बचे लाखों रूपये
हैदराबाद के जगतियाल एसपी सिंधु शर्मा (SP Sindhu Varma) ने NDTV को बताया, “अगर हमारी टीम 30 सेकंड भी देर कर देती तो हम पैसे खो देते।” पुलिस ने बताया कि ATM में एक अलार्म सिस्टम लगा हुआ है जो नजदीकी पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। मशीन से जैसे ही छेड़छाड़ हुआ तो एक पुलिसकर्मी ने पेट्रोलिंग वाहन से संपर्क कर इसकी सूचना दी और चोरों के भागने से करीब 30 सेकंड पहले ही पुलिस पहुंच गई।
In a dramatic incident an ATM robbery was obstructed by Cops in Jagtial, gang fled leaving Rs 19 Lakh cash scattered on road. security alarm alerted a police patrol that rushed to the scene and rammed their Jeep into gang's car forcing them to dump the booty behind. #Telangana pic.twitter.com/0meNG9D9Ea
— Pawar Dilip Kumar Choudhary { SERVI } (@DkpChoudhary) January 16, 2023
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी भागने की कोशिश कर रही है, सड़क पर नोटों से भरा एक बॉक्स रखा गया है। गाड़ी, बॉक्स को ठोकर मारकर भागती है तो नोट सड़क पर बिखर जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, ATM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) का था। पुलिस की सतर्कता से 19,00,200 रुपये की चोरी होने से बच गए। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है, इनके हरियाणा या उत्तर प्रदेश से होने का संदेह है। एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को संदिग्ध पाया गया है। सोशल मीडिया पर तेलंगाना पुलिस की सतर्कता का यह वीडियो वायरल है।