Violence:पंजाब के पटियाला में कल (शुक्रवार को) दो गुटों में जुलूस के दौरान हिंसा भड़की. इसके बाद शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई और रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. इसके बाद पंजाब सरकार ने कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सीएम के निर्देश पर पटियाला के IG, SP और SSP का ट्रांसफर किया गया है.
पटियाला के IG, SP और SSP का तबादला
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला हिंसा में इंटेलिजेंस फेलियर पर अधिकारियों से नाराजगी भी जताई. इसके बाद ऐसा मानाजा रहा था कि पटियाला के बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हो सकती है. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला के आईजी, एसपी और एसएसपी का ट्रांसफर कर दिया है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला नियुक्त किया गया है. वहीं, दीपक पारिक को नया एसएसपी पटियाला और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
श्री फतेहगढ़ साहिब में लगी धारा 144
इस बीच श्री फतेहगढ़ साहिब में धारा 144 लगाई गई है. बता दें कि पटियाला हिंसा के बाद शिव सेना हिंदुस्तान, शिव सेना बाल ठाकरे और अन्य हिंदू संगठनों ने पटियाला में बंद का ऐलान किया. इसके बाद पंजाब के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. शहर में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद रहेगी.