XXX Web Series Case:मुंबई: हाईकोर्ट से एकता कपूर को बड़ी राहत मिली है. XXX वेब सीरीज मामले में पटना हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. फिलहाल एकता और शोभा कपूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्हें गिरफ्तारी से फौरी राहत मिली है। अदालत ने शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी, तब तक एकता कपूर को बेगूसराय कोर्ट में जाने की जरूरत नहीं है।

XXX Web Series Case:बेगूसराय कोर्ट ने पिछले महीने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। इसके बाद टीवी प्रोड्यूसर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। एकता और शोभा कपूर की ओर से निचली अदालत के वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई। जहां से अब उन्हें कुछ समय के लिए राहत मिल गई है।

XXX Web Series Case: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जाने वाली ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर काफी विवाद हुआ। बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक ने एकता कपूर के खिलाफ केस किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि XXX वेब सीरीज के एक एपिसोड में सैनिक की पत्नी को लेकर दुर्भावनापूर्वक सीन दिखाए गए, जिससे पूरी सैनिक कम्युनिटी की भावनाएं आहत हुई हैं।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2