कोरबा। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है, जिसमें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 मार्च को बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के बल्गी बेरियर के सामने जयपाल सिंह कंवर चित्त हालत में पड़ा था जयपवाल सिंह कंवर के सिर माथा में गहरा चोंट लगा था मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
घटना की सूचना पर बांकी पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। घटना स्थल से मिले टोपी, आलाजरव, शराब की बोतल के अधार पर पता-तलाश की जा रही थी। मामले को सुलझाने में लगी टीम को मुखबीरों से सूचना मिली की आदतन बदमाश नवीन कश्यप व संतोष कंवर कुछ जगह पर लोगों को धमका रहे थे कि हमने कई बड़े-बड़े कांड किये है बनवाली मर्डर से लेकर पंखा दफाई गोलीकांड तक किये कुछ नही हुआ हमने ही एसईसीएल सुरक्षाकर्मी जयपाल सिंह कंवर को भी मारे है, किसी को कुछ पता भी नही चला हम यहां के दादा है बोल रहे थे। दोनों संदेही नवीन कश्यप व संतोष कंवर को उपरोक्त सूचना के आधार पर पुछताछ किया गया, जो प्रारंभ में टालमटोल कर रहें थें बाद में कड़ाई से पुछताछ करने पर सुरक्षाकर्मी जयपाल को शराब के नशे में मारपीट करना बताये जिससे सुरक्षाकर्मी जयपाल को मरा समझकर वहां से भाग गये। मौके पर मारपीट के दौरान संतोष कंवर का टोपी गिर गया था, जिसे माौके पर घटना दिनांक को जप्त किया गया है। आरोपीगण के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी नवीन कश्यप के घर से मृतक का पर्स जप्त किया गया है दोनों आरोपीगणों कोको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ज्ञात हो कि आरोपी नवीन कश्यप आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध जिला के कई थानों में संपत्ति एवं शारीरीक संबंधी अपराध दर्ज है।