अजब: चोर ने चुरा लिया दिल! पहले काटी ग्राउंड की घास फिर उठा ले गया कटिंग मशीन

0
213

आपने चोरी की तमाम तरह की घटनाएं सुनी होंगे लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. उसे सुनकर आप चोर पर ही अपना दिल हार बैठेंगे. यह घटना अमेरिका (United States News) के टेक्सस राज्य से सामने आई है. यहां एक चोर एक घर से घास काटने वाली मशीन चुरा ले गया. चोरी की इस घटना में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मशीन चुराने से पहले चोर ने मकान मालिक के लॉन की घास काटकर साफ-सुथरा कर दिया था.
पहले घास काटी फिर उठा ले गया मशीन
ANI की खबर के अनुसार, टेक्सस के एक रिमोट इलाके में मार्कस हबार्ड (Marcus Hubbard) नाम के चोर एक घर से घास काटने वाली मशीन चुरा ले गया. इस घटना को लेकर पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया कि चोर ने पहले मालिक के लॉन की घास काटी. इसके बाद कटिंग मशीन को चुरा ले गया. सीसीटीवी फुटेज में चोर कटिंग मशीन से गार्डेन की घास बराबर करता हुआ नजर आ रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि सबसे पहले उसने घर के सामने और पीछे की तरफ बढ़ी हुई घास काटी और फिर कटिंग मशीन को घसीटता हुआ अपने साथ लेकर चला गया. पुलिस का कहना है कि शायद ऐसा करके वह चेक कर रहा होगा कि कटिंग मशीन अच्छी तरह से काम करती है या नहीं. पुलिस के अनुसार, जब उसे तसल्ली हो गई होगी कि मशीन अच्छी तरह से काम करती है, तभी वह उसे अपने साथ लेकर गया होगा.
लोगों ने जमकर किए कमेंट
पुलिस की तरफ से इस घटना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखने के बाद लोगों ने चोर की इस हरकत पर जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि यदि कोई चोर को जानता है तो प्लीज मेरे घर भेज दे. मैं उसे अपना लॉनमोअर दे दूंगा, बस वो मेरे घर की लॉन की घास काट दे. इसके अलावा ज्यादातर लोगों को चोर मेहनती लग रहा है.