अधिकारी-कर्मचारियों से वाहनों का उपयोग करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाने पर 500 का लिया जाएगा जुर्माना

22

The Duniyadari: बालोद- कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान चन्द्रवाल ने उन सभी बिंदुओं पर जिससे जिले में सड़क दुर्घटना पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है उन सभी विषयों पर समुचित क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को इस संबंध में पुख्ता उपाय सुनिश्चित कर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के संबंध में अनिवार्य रूप से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर चन्द्रवाल ने लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति तथा नशापान कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बिना हेलमेट पहने एवं सीट बेल्ट लगाए बिना दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से अपने कार्यालय आने-जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से 500 रुपये की जुर्माना वसूली कर उसे जिला सड़क सुरक्षा समिति की कोष में जमा कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम गुरूर प्राची ठाकुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि नशापान कर एवं तेज गति से वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है।

उन्होंने यातायात नियमों के विरूद्ध एवं लापरवाही पूर्वक तथा नशापान कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। चन्द्रवाल ने राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढिलाई बिल्कुल भी न बरती जाए। बैठक में कलेक्टर ने गुड सेमेरिटन से संबंधित प्राप्त प्रकरणों की निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने तथा इस अभियान में सिविल सोसाईटी के लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को ओव्हर लोडिंग वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। चन्द्रवाल ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को बिना हेलमेट पहने एवं सीट बेल्ट लगाए बिना दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से अपने कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।