न्यूज डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों भले आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन उन्होंने अपनी स्विंग की कला से शुरुआती दिनों में सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में कुछ दिनों पहले भुवी और उनकी पत्नी नुपुर एक बेटी के माता-पिता बने थे। भुवी और नुपुर की लव स्टोरी की बात करें तो वह काफी दिलचस्प है और बचपन से ही दोनों एक दूसरे को जानते थे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 23 नवंबर 2017 को नुपुर नागर से शादी की थी। भुवी ने एक बार गौरव कपूर के शो में अपनी लव स्टोरी के बारे में जानकारी भी दी थी। उन्होंने बताया था कि,’हम एक-दूसरे को 12-13 सालों से जानते थे। कभी सोचा नहीं कि यह सही समय था लेकिन हमारे माता-पिता की सहमति के बाद हमने शादी करने का फैसला किया।’

पड़ोसी को दिल दे बैठे थे भुवी
भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नुपुर एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। मेरठ के गंगानगर में रहने वाली नुपुर भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं। दोनों के पिता पुलिस में ही नौकरी करते थे। उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून में हुई। इसके बाद नुपुर ने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। नुपुर पेशे से एक इंजीनियर हैं।

जब पत्नी ने हैक कर लिया फेसबुक अकाउंट
क्रिकबज के एक शो स्पाइसी पिच में एक बार बातचीत करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने काफी रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह से उनकी पत्नी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। भुवी ने बताया था कि,’एक बार नुपुर ने मुझसे मेरा फेसबुक पासवर्ड पूछा। अगले दिन उसने मुझे नया पासवर्ड बताया। उसने मेरा अकाउंट हैक कर लिया। तब से मैं फेसबुक यूज नहीं करता।’

  • RO12618-2