वेब डेस्क। हर किसी की इच्छा होती है कि उसको आने वाला समय खूब लाभ और खुशियां दे. उसकी अधूरी इच्छाएं पूरी हो जाएं. तो साल 2024 इनमें से कुछ लोगों की ये ख्वाहिश पूरी कर सकता है. दरअसल, साल 2024 में ग्रहों की चाल कुछ ऐसी रहने वाली है जो 5 राशि वालों के लिए ढेर सारी सौगातें दे सकती हैं. साल 2024 में शनि, राहु केतु को छोड़कर सभी ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. आइए जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार साल 2024 की सबसे ज्यादा भाग्यशाली राशियां कौनसी हैं.
2024 की लकी राशियां
मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए साल 2024 बहुत शुभ रहेगा. इन लोगों को धन लाभ होगा. वर्कप्लेस पर माहौल सकारात्मक रहेगा. आप तरक्की करेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक सुख मिलेगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए साल 2024 बेहद लकी साबित हो सकता है. पुरानी कई परेशानियों का अंत होगा. कोई बड़ी महत्वाकांक्षा पूरी होगी. पद, प्रतिष्ठा, पैसा मिलेगा. सिंगल जातकों का विवाह होगा. विदेश यात्रा पर जाने के प्रबल योग हैं. आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आएगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को नया साल शुभ फल देगा. कह सकते हैं कि आप जीवन के कुछ क्षेत्रों में नई शुरुआत करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. महत्वपूर्ण लेन-देन संपनन होंगे. निवेश से लाभ होगा. कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की, मान-सम्मान और पद- प्रतिष्ठा मिलेगी.
कन्या राशि- कन्या राशि वालों को साल 2024 आर्थिक समस्याओं से छुटकारा देगा. इन लोगों को नौकरी-व्यापार दोनों में लाभ होगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी. मित्रों के सहयोग से कोई अहम काम बन सकता है. आपके काम की तारीफ होगी.
धनु राशि- साल 2024 धनु राशि के लोगों के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अटके हुए काम पूरे होंगे. करियर में कोई बड़ी उपलब्धि या कामयाबी हासिल करेंगे. परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. धन के साथ-साथ मान-सम्मान भी मिलेगा. निवेश से लाभ होगा.