Saturday, July 27, 2024
Homeदेशअब से 'ट्रेन मैनेजर' कहे जाएंगे गार्ड, जानें क्यों किया पदनाम में...

अब से ‘ट्रेन मैनेजर’ कहे जाएंगे गार्ड, जानें क्यों किया पदनाम में बदलाव

नई दिल्ली। ट्रेनों में गार्ड को अब से ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

रेलवे में ‘गार्ड’ पद के नाम में बदलाव किया गया है। भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है। अब से गार्ड के स्थान पर इस पद को ट्रेन मैनेजर के नाम से संबोधित किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था जो शुक्रवार को साझा किया गया।

एनएफआईआर ने की थी मांग

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन ने कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड की बैठक में ट्रेन संचालन की बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले ट्रेन गार्ड का पदनाम बदलने संबंधी प्रस्ताव दिया था।

प्रस्ताव में कहा गया था कि ट्रेन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी गार्ड पर होती है यानी की वह ट्रेन संचालन का पूरा प्रबंधन देखता है इसलिए उसका पदनाम ट्रेन मैनेजर किया जाना चाहिए।

बोर्ड में कई दिनों तक इस प्रस्ताव पर विचार के बाद बोर्ड ने भी इस पर सहमति जता दी और आज आदेश जारी कर दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments